
ईशा उदावत एवं सलोनी पटेल का वेस्ट जोन के लिए हुआ चयन
आर्ट्स कॉलेज इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं बार जीता उदयपुर. मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पांचवीं बार पुरुष और महिला वर्ग में जीत हासिल की। सन कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड साइंस की ओर से स्पोर्ट्स बोर्ड में आयोजित अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला वर्ग में एकल एवं युगल दोनों मुकाबलों में आर्ट्स कॉलेज विजयी रहा। फाइनल मुकाबला आर्ट्स कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज के बीच हुआ। इस टीम में ईशा उदावत, सलोनी पटेल, दिशा पंवार, चारवी एवं योगिता शामिल थी। ईशा उदावत एवं सलोनी पटेल का वेस्ट जोन…