![बीसीआई निर्माण की पहल: 75 से अधिक वास्तुकार, इंजीनियर और छात्रों ने किया 5 स्टार होटल का विजिट](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-3.42.55-PM-800x500.jpeg)
बीसीआई निर्माण की पहल: 75 से अधिक वास्तुकार, इंजीनियर और छात्रों ने किया 5 स्टार होटल का विजिट
उदयपुर। शहर के बड़े प्रोजेक्ट्स को समझने और जानने के उद्देश्य से बीसीआई निर्माण की ओर से कई पहल की जा रही है। इसी को लेकर चार्टर प्रेसिडेंट उपेन्द्र तातेड़ के नेतृत्व में 75 से अधिक आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स, इंटीरियर डिजाइनर्स और छात्रों ने शनिवार को बड़ी रोड स्थित निर्माणाधीन 5 स्टार होटल का दौरा किया। इस दौरान विद्यार्थियों को आधुनिक निर्माण तकनीकों को समझने, सीखने का मौका मिला और डिजाइन्स को लेकर भी मार्गदर्शन मिला। बीसीआई निर्माण के चार्टर प्रेसिडेंट उपेन्द्र तातेड़ ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य उदयपुर के निर्माण क्षेत्र से युवाओं और पेशेवरों को…