राजसमंद। रेडक्रॉस सोयासटी ने किया जिला कलक्टर असावा का स्वागत
राजसमंद, 27 सितम्बर। रेडक्रॉस सोयासटी के पदाधिकारियों ने चेयरमैन कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम को जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर व सोसायटी के पदेन अध्यक्ष बालमुकुंद असावा का इकलई व पगड़ी पहनाकर तथा प्रभु श्रीनाथजी की छवी प्रदान कर स्वागत किया। मानद सचिव बृजलाल कुमावत ने जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा सोसायटी की ओर से जिले में किए गए नवाचार, रक्तदान शिविर, अंगदान, देहदान एवं नशामुक्ती के जनजागृति को लेकर की गई कार्यशाला, फस्र्टएड प्रशिक्षण शिविर, पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधा रोपण, टीबी मरीजों को पोषण कीट वितरण एवं मेडिकल कैम्प सहित अन्य सेवा कार्यों से अवगत कराया…