समाज की सज्जनशक्ति देश को समय दे – विजयानंद
विजय दशमी पर संघ का विशाल पथ संचलन पहला छोर घंटाघर तो दूसरा छोर सूरजपोल पर गणवेशधारी स्वयंसेवकों की कदमताल देखते रह गए शहरवासी उदयपुर, 05 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रांत के प्रांत प्रचारक विजयानंद ने आह्वान किया है कि समाज की सज्जनशक्ति देश की समस्याओं के समाधान के लिए देश को समय दे। हर व्यक्ति देश के लिए दो साल का समय समर्पित करे। यदि एक साथ संभव नहीं है तो नियमित रूप से कुछ समय देश के लिए निकाले। जहां हम रहते हैं, उस गली-मोहल्ले-गांव को समस्यामुक्त करने के लिए स्वयं को अग्रेषित करें। वे बुधवार…