पीले चावल बांट मतदाताओं से अधिकाधिक मत देेने का किया आग्रह
- ओसवाल बड़े साजन सभा के चुनाव आज उदयपुर 4 जून। ओसवाल बड़े साजन सभा के 5 जून को होने वाले चुनाव को लेकर भामाशाह गु्रप के सभी 51 प्रत्याशियों ने शनिवार को मतदाताओं से घर-घर जाकर सघन जनसम्पर्क किया। सभी प्रत्याशियों ने 10 समूह बनाकर शहर के सभी क्षेत्रों में मतदाताओं को संकल्प पत्र व पीले चावल बांट कर मतदान करने का आग्रह किया। मन्नालाल सामर, दिखशुख सेठ, दलपत कुम्भट, राजेन्द्र मेहता की टीम सेक्टर ३,४ व ५, कुलदीप नाहर, राजीव सुराणा, नीरज सिंघवी, अरूण मेहता व रमन जैन की टीम ने सुभाष नगर, दुर्गानर्सरी व सुन्दरवास, रोशन जोधावत,…