महाराणा प्रताप कि 482वी जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय ख्यातनाम इतिहासकार प्रो इरफान हबीब के व्याख्यान को सुनने पूरे विश्व से इतिहासकार जुड़े
ऐतिहासिक महापुरुष सार्वभौमिक ओर सर्वकालिक होते है,इसीलिए प्रताप मानवीय मूल्यों के प्रतिपालक होने से ही पूज्य है :- प्रो इरफान हबीब प्रताप ने अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित मूल्यों की स्थापना ओर उनकी रक्षा के लिए जो संघर्ष किया ,इस दृष्टि से प्रताप एक महानायक आज भी प्रासंगिक है;- प्रो इरफान हबीब ग्लोबल हिस्ट्री फोरम के तत्वावधान मे महाराणा प्रताप की 482 वी जयंती के उपलक्ष्य में विषय "" अंध राष्ट्रवाद व वैश्विक परिदृश्य में युग पुरुष महाराणा प्रताप के सार्वभौमिक मूल्यों का निहीतार्थ"" पर आज ऑनलाइन व्याख्यान आयोजीत की गई। आयोजन सचिव,ग्लोबल हिस्ट्री फोरम के संस्थापक महासचिव डॉ आजात शत्रु…