सनातनी चातुर्मास – संध्या आरती के बाद भी नजर आ रहा परिक्रमा का उत्साह
-54 कुण्डीय मां बगलामुखी आराधना महायज्ञ की चर्चा देशभर के आचार्यों में उदयपुर, 20 अक्टूबर। उदयपुर के बलीचा क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों के मध्य विराजित बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहे सनातनी चातुर्मास की गूंज पूरे देश में हो रही है। कारण है यहां चल रहा 54 कुण्डीय मां बगलामुखी आराधना महायज्ञ। दूर-दूर से आचार्य, साधक इस महायज्ञ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस बीच, उदयपुर सहित संभाग के विभिन्न जिलों से भी श्रद्धालुओं की संख्या नित्य बढ़ रही है। सांध्यवेला में होने वाली महाआरती के बाद रात तक परिक्रमा का दौर चल रहा है। श्रद्धालु रात…