
मातृकुंडिया अखिल भारतीय दर्जी समाज के दो अध्यक्ष किये मनोनीत, गोठवाल बने उपाध्यक्ष
फतहनगर। चितोड़गढ़ जिले के राशमी क्षेत्र मे मेवाड के हरिद्वार मातृकुंडिया मे अखिल भारतीय श्री विठ्ठलेश्वर नामदेव दर्जी समाज का रविवार को नामदेव धर्मशाला मे पंडित गोपाल शर्मा के द्वारा विधिवत रूप से संत नामदेव महाराज व विठ्ठलेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की गयी इसके बाद नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन अध्यक्ष इन्द्रमल रुनवाल व सभा अध्यक्ष गोवर्धन तोलम्बिया एव कार्यकारिणी व समस्त दर्जी समाज के द्वारा किया गया साथ ही हॉल मे समाज बंधुओ ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया । दर्जी समाज के अध्यक्ष इन्द्रमल रुनवाल व समाज के सदस्यों ने भीलवाड़ा, चितोड़गढ़,अजमेर, राजसमंद, उदयपुर,प्रतापगढ़ सहित से आये…