फतहनगर में रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव
फतहनगर! नगर के रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के साइड में एक अज्ञात युवक का शव मिला! पुलिस के अनुसार 25 मई को प्रातः 9:00 बजे रेलवे के कर्मचारी मुन्नालाल माली ने ट्रैक के साइड में मृत युवक का शव देखा जिसके पूरे शरीर पर चोटों के निशान एवं सिर फूटा हुआ तथा हाथ पैर टूटे हुए लग रहे थे! मृतक ने नीले रंग का चड्ढा व केसरिया रंग का शर्ट पहन रखा था जो फट चुका था! चेहरे पर चोटों के कारण चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था! आसपास के लोग भी मृतक की पहचान नहीं कर…