लेकसिटी ओपन अंडर 11 शतरंज प्रतियोगिता
चैस इन लेकसिटी की मेजबानी में लेकसिटी ओपन अंडर 11 बालक व बालिका आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता सेक्टर 4 स्थित सेंट एंथोनी स्कूल आयोजित हुई। संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि दिवसीय इस प्रतियोगिता मे 11 वर्ष से कम आयु के कुल 75 बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नूपुर गोयल एमडी याहू सॉफ्ट प्ले एरिया ,सचिव चैस इन लेकसिटी विकास साहू, भावेश पंडीयार व कुशाल पटेल मौजूद थे। प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग मैं प्रथम 10 स्थान प्राप्त खिलाड़ी को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई। मुख्य निर्णायक मनीष चंडालिया ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार…