चोरी का माल खरीदने वाले 02 अभियुक्त गिरफतार, माल बरामद
थाना सुखेरः- थाना सुखेर के प्रकरण संख्या 278/2022 में चोरी का माल खरीदने वाले अभियुक्त कैलाश पुत्र श्री केवाराम व रमेश पुत्र श्री लाला जी को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार कर माल बरामद किया।घटना का विवरणः- दिनांक 14.05.2022 प्रार्थी श्री रविन्द्रपाल सिंह पिता महेन्द्र सिंह जी निवासी 20, अरिहन्त नगर, रायल इंसीटयुट के पास, कालका माता रोड, सुखेर उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी पत्नी श्रीमती सरोज कंवर के नाम से एक फर्म एसआरके टाईल्स एण्ड सेनेट्री फर्म जिसका शोरुम व गोदाम गांधीनगर, न्यु आरटीओ के पास स्थित है। आज सुबह 8 बजे जब मैं…