
विश्व पर्यावरण दिवस
5 जून 2022 को होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान एवं सदस्यों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में विभिन्न जगहों एवं अपने परिसर में जागरूकता हेतु पोस्टर , प्लास्टिक कचरे की सफाई, वृक्षारोपण, झीलों की सफाई एवं पौधों का वितरण किया गया। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान की ओर से उपाध्यक्ष-केपी अग्रवाल, सचिव-राकेश चौधरी, संयुक्त सचिव- प्रफुल्ल सिंह कुमावत, कोषाध्यक्ष-अंबालाल साहू, सदस्य-कैप्टन चंद्रवीर सिंह, अक्षय सिंह राव, महेंद्र सरदार, दिव्य ऋषि राणावत, राजू भाई उपस्थित थे। ◆इसी क्रम में क्लीन उदयपुर मूवमेंट के संयोजक एवं होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सदस्य अक्षय सिंह राव द्वारा गुलाब बाग में वृक्षारोपण एंव सफाई का…