गिरजाशंकर को पीएचडी
उदयपुर (वि.)। मावली तहसील के ग्राम ईण्टाली निवासी गिरजा शंकर लक्षकार को भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान की ओर से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। इन्हें यह उपाधि ‘उमरड़ा खनन क्षेत्र एवं उदयपुर शहर के बीच भू-जल में प्रदूषकों का आंकलन एवं तुलनात्मक अध्ययन’ शोध प्रबंधन पर दी गई। उन्होंने अपना शोध कार्य प्रोफेसर डॉ. मोहन सिंह राठोड़ के मार्गदर्शन में पूरा किया।