सावन के अंतिम सोमवार को धूमधाम के साथ निकलेगी भगवान महाकाल की शाही सवारी
उदयपुर सार्वजनिक प्रन्यास मन्दिर श्री महाकालेश्वर उदयपुर के अध्यक्ष श्री तेज सिंह सरूपरिया के सानिध्य में सर्व समाज व सर्भी धार्मिक संगठनो और शिवभक्तो की बैठक श्रावण के अंतिम सोमवार पर भगवान आशुतोष श्री महाकाल की शाही सवारी के नगर भ्रमण के संबध में सम्पन हुई जिसमें आगामी 8 अगस्त 2022 को भगवान श्री महाकाल की शाही सवारी के नगर भ्रमण के सम्बंध में व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत कि गई जिसमें शाही सवारी के स्वरूप झांकिया व्यवस्थाओं में सुगम मार्ग व्यवस्था तथा विभिन्न समाजो और संगठनों के द्वारा शिवभक्तों के स्वागत में लगाए जाने वाले स्वागत द्वार, स्टाॅल, मार्ग में बैनर…