लाइट्स सॉफ्टवेयर संबंधी बैठक 29 को
उदयपुर, 26 जुलाई/न्याय विभाग के लाइट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज विभागीय न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक शुक्रवार 29 जुलाई की शाम 4 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।लाइट्स के जिला नोडल अधिकारी व अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर ने बताया कि बैठक में लाइट्स सॉफ्टवेयर में जवाबदाता पेश करने से शेष न्यायिक प्रकरणों की संख्या, राज्य सरकार के विरुद्ध निर्मित प्रकरणों की पालना-अपील से शेष प्रकरण, 10 से 20 वर्ष एवं 20 वर्ष से अधिक लम्बित प्रकरणों पर एवं केस विद्आउट केस नंबर के प्रकरणों को अद्यतन करने के संबंध में समीक्षा आदि पर चर्चा की जाएगी।