शायराना एक कारवाँ साहित्यिक पटल पर बेहतरीन कवि सम्मेलन/ मुशायरा का सफल आयोजन
उदयपुर( ‘शायराना एक कारवां’ पटल पर दो दिवसीय (शनिवार और रविवार की रात ) ‘कर्म’ विषय पर आनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग पचास से भी अधिक कवि और कवयित्रियों ने सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में चार चाँद लगाने वाले कवि -कवयित्रियों में सुशी सक्सेना, सरल कुमार वर्मा, डॉ॰शमीम , डॉ॰इंदु जैन,केशव प्रसाद राय, डॉ॰मज़री पाण्डेय, रश्मि रौशन,डॉ॰ सगीर अहमद सिद्दीकी बहराइच, डॉ॰प्रतिभा गर्ग, डॉ सिद्दीक़ हुसैन, मंजूषा दुग्गल, जय गोविन्द मिश्रा मुंबई, सूफिया ज़ैदी, अमित कुमार, नफ़ीश पाशा,शगुफ्ता रहमान, राम अनुज यादव, बबली रॉय ,सयाली बानखडे , गोविन्द भारद्वाज, फैज अहमद,…