मण्डावर सम्मान रत्न समारोह आयोजित
नव चनयित राजकीय कर्मचारी, सैनिक, शिक्षक, प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर में सरपंच प्यारी कुमारी चौहान के सानिध्य, सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक चुन्ना सिंह चौहान की अध्यक्षता तथा स्वतंत्रता सेनानी सूबेदार रूप सिंह के मुख्य आथित्य में मण्डावर सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या संगीता मीना, प्राध्यापक डाउसिंह मालावत, गणेश लाल प्रजापत, जोरावर सिंह, समेलिया सरपंच गीता देवी थे । कार्यक्रम में सैनिक, पूर्व सैनिक, शिक्षक, चिकित्सक, राजकीय कर्मचारी अन्य राजकीय सेवा में चयनित युवाओं सहित कॉलेज शिक्षा, बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे सम्मान पत्र व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित…