इंटाली को रोडवेज बस सेवा से जोड़ने की मांग,1980 मे थी चार बसें, अभी एक भी नहीं
फतहनगर. मावली तहसील के इंटाली को आदर्श गांव का दर्जा तो हासिल है, मगर यहां रोडवेज बस सेवाओं का अभाव है. जिस कारण आने जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. जिला मुख्यालय हो या तहसील मुख्यालय दोनों जगह में से एक भी जगह के लिए रोडवेज बस सेवा नहीं है. जिला मुख्यालय के लिए मात्र एक प्राइवेट बस सेवा है जो सुबह उदयपुर जाती हैं और शाम को वापस आती है और तहसील मुख्यालय के लिए ना तो कोई प्राइवेट है और ना ही रोडवेज बस. जिस कारण नौकरी पैशा व्यक्ति, मजदूरी करने वाले व्यापारी लोग, अध्ययन…