डी पी एस के हितार्थ का अंडर 16 राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन
उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा दसवीं के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी हितार्थ सोलंकी का चयन उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अंडर 16 वर्ग में राजस्थान राज्य टीम में किया गया है। क्रिकेट प्रशिक्षक शुभम परिहार ने बताया कि बाल्यकाल से ही क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव रखने वाले हितार्थ ने सर्वप्रथम अन्तर्जिला प्रतियोगिता में खेले गए मैचों में शानदार प्रदर्शन कर उदयपुर टीम में अपनी जगह बनाई। इसके बाद चैंलेंजर ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच हुए मैचों में 92, 103 धुंआधार रन बनाते हुए जीत हासिल की। उसके बाद 27 नवंबर से । दिसंबर तक…