मेवाड़ टूरिज्म कप 2024 का धमाकेदार आगाज
उदयपुर। मेवाड़ टूरिज़्म कप 2024 के पांचवें संस्करण का धमाकेदार आगाज़ शनिवार को हुआ। शिकारबाड़ी ग्राउंड और फील्ड क्लब मैदान पर मैच खेले गए। आयोजन सचिव यदुराज सिंह कृष्णावत ने बताया कि पहले मुकाबले में ऑरिका उदयपुर ने ताज होटल को तीन विकेट से हराया। निर्धारित 20 ओवर के इस मुकाबले में ताज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाएं । दी ताज की ओर से जितेंद्र पुरी ने 45 रनों का योगदान दिया। ऑरिका उदयपुर की ओर से राहुल जोशी और फैजी ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में निर्धारित लक्ष्य को ऑरिका उदयपुर ने 19.02 पर अर्जित…