पीएफसी के छात्रों ने एसीसीए की परीक्षा में मारी बाजी
उदयपुर। पीएफसी के विद्यार्थियों ने मार्च 2024 में एक बार फिर जीत हासिल करते हुए इस तिमाही में पीएफसी के 3 विद्यार्थी फातिमा कादेर, चित्रांश जैन, ताहिर अली एसीसीए एफिलिएट बनंे। पीएफसी की निर्देशिका मीनाक्षी भेरवानी ने बताया कि एसीसीए की इस यात्रा में उनकी मेहनत के साथ पीएफसी का पूर्ण सहयोग रहा हैं। उन्होंने बताया कि पीएफसी के छात्रों ने स्किल और प्रोफेशनल दोनो लेवल में ही जीत का परचम लहराया। जिसमें एफआर 90 प्रतिशत रिजल्ट रहा। पीएम में भी वर्ल्ड पास रेट से कहीं ज्यादा रिजल्ट रहा। जिसमें इशांत सोमानी के एफआर विषय में 89 प्रतिशत परिणाम रहा।…