एनसीसी कैडेट्स ने किया उदयपुर भ्रमण
उदयपुर, 28 दिसंबर। उदयपुर के इंडो अमेरिकन स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट कोर के दस दिवसीय राष्ट्रीय शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप के तीसरे दिन उत्तर पूर्वी निदेशालय के सात प्रदेश के कैडेट ने एजुकेशनल टूर के अंतर्गत करणी माता मंदिर, पिछोला झील, दूध तलाई का भ्रमण किया। कैंप कमांडर कर्नल राजेश कुमार ने बताया कि असम, त्रिपुरा मेघालय, नागालैंड के कैडेट उदयपुर की प्राकृतिक छटा देखकर अभिभूत हुए। एनईआर निदेशालय की केडेट कैप्टन ऑफिसर अंकिता व एडम ऑफिसर मेजर छाया कोरवाल ने भी विचार रखे। मेजर रेखा पालीवाल ने भी सहयोग दिया। शाम को सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में…