उदयपुर कलक्टर का ‘मिशन कोटड़ा’ ला रहा रंग गांव-गांव पहुंच रहा है ‘गतिमान प्रशासन’ मालवा का चौरा में हुआ शिविर, ग्रामीणों से हाथों-हाथ तैयार करवाए दस्तावेज
उदयपुर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर जिले के दूरस्थ जनजाति बहुल अंचल कोटड़ा के सर्वतोमुखी विकास के लिए चलाए जा रहे ‘मिशन कोटड़ा’ अंतर्गत राजकीय योजनाओं से अंतिम वंचितों को शत-प्रतिशत जोड़ने व लाभ प्रदान करने के लिए पंचायत समिति कोटड़ा में गतिमान प्रशासन हाईटेक बस के शिविरों का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हुआ। पहले दिन ‘गतिमान प्रशासन’ बस मालवा का चौरा पहुंची जहां पर स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को सरकार की विभिन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को हाथों-हाथ तैयार करवाया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष ने बताया…