एसीएस पीएचईडी की अध्यक्षता में हुई एसएलएसएससी 35 वीं बैठक 1097 करोड़ रूपए की 512 लघु पेयजल परियोजनाओं को मिली मंजूरी 595 गांवों में 1 लाख 12 हजार 837 नए जल कनेक्शन होंगे
जयपुर-जयपुर, 28 दिसंबर। प्रदेश के 10 जिलों के 595 गांवों में 1 लाख 12 हजार 837 नए हर घर जल कनेक्शन होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय परियोजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की मंगलवार को हुई 35वीं बैठक में इन जिलों की 1 हजार 97 करोड़ रूपए से अधिक की 512 लघु पेयजल परियोजनाओं (ओटीएमपी) को मंजूरी दी गई। बैठक में उदयपुर जिले के 446 गांवों के 94 हजार 928 घरों में नए हर घर जल कनेक्शन देने के लिए 803 करोड़ 49 लाख रूपए की 422 ओटीएमपी, जैसलमेर जिले…