मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनी वरदाननिःशुल्क जांच व इलाज से परिवार के मुखियाओं की बची जानजामद सिंह को मिली कैंसर से निजात, तो घुटने प्रत्यारोपण के बाद फिर से चलने-फिरने लगा ओमप्रकाश सैन
उदयपुर, 6 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याणकारी राज्य सरकार आमजन को हर क्षेत्र में राहत देने हेतु नए-नए कदम उठा रही है एवं उनकी प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में गत वर्ष आरम्भ की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से दस लाख रूपए तक का निशुल्क उपचार मरीजों को दिया जा रहा है। एक समय था जब निजी अस्पतालों में महंगे इलाज के चलते निर्धन परिवारों को घर-जमीन बेचने को विवश होना पड़ता था, लेकिन चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आरम्भ करने के बाद तो अब सूरत ही बदल…