होम वोटिंग के लिए मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण 13 को
जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश उदयपुर, 10 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक व 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर जाकर वोटिंग कराने के लिए गठित दलों का अंतिम प्रशिक्षण 13 अप्रैल को होगा। प्रशिक्षण के उपरांत दल अपने-अपने आवंटित क्षेत्र के लिए रवाना होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दलों के प्रशिक्षण तथा होम वोटिंग व्यवस्था को लेकर संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि उदयपुर…