लम्पी स्किन डिजीज संभाग मे अब तक 9.81 लाख पशुओं को लग चुका है टीका
उदयपुर, 31 अक्टूबर। उदयपुर संभाग मे मौजूद 29.20 लाख गौवंशीय पशुओं में से 9.81 लाख पशुओं को लम्पी स्किन डिजीज रोग से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। 85 प्रतिशत से भी अधिक संक्रमित पशु अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। टीकाकरण कार्य प्रगति से इस रोग को फैलने से आसानी से रोका जा रहा है। पशुपालन विभाग के उप निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर जिले में अब तक 169163, चित्तौड़गढ़ जिले में 135370, डुंगरपुर जिले में 88150, बांसवाड़ा जिले में 353200, राजसमन्द जिले में 46045 तथा प्रतापगढ़ जिले में 189084 पशुओं को इस…