राजस्थान साहित्य अकादमी

साहित्य का प्रकाशन और प्रोत्साहन ही अकादमी का ध्येय: डॉ. सहारण

साहित्य का प्रकाशन और प्रोत्साहन ही अकादमी का ध्येय: डॉ. सहारण

उदयपुर, 10 जनवरी। राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2022-2023 में 29 पुस्तकों पर 1.93 रुपये के सहयोग देने की घोषणा की गई है। सरस्वती सभा एवं संचालिका की बैठक अनुमोदन के बाद अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण की स्वीकृति अनुसार प्रकाशित ग्रंथों पर सहयोग योजना के अंतर्गत कुल 29 पुस्तकों के लेखकों को 1.93 लाख रुपए का सहयोग स्वीकृत किया गया है। अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रेम गली (प्रियंका गुप्ता, जयपुर) आलोचना की अंतर्ध्वनियां (हरीदास व्यास जोधपुर), हौसलों के गीत (रामकरण प्रभाती मेघवाल कोटा), आदमखोर (आशा पाराशर, जोधपुर), कोई गीत सुनाओं ना (श्यामा शर्मा, कोटा),…
Read More
error: Content is protected !!