उदयपुर के शिल्पग्राम मेले में सजी है संत मावजी रचित 300 साल पुराने चित्रों की प्रदर्शनी पहली बार आमजन तक पहुंची संत मावजी के चौपड़ों की विषयवस्तु
उदयपुर 27 दिसंबर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के तत्वावधान में शिल्पग्राम में आयोजित हो रहे दस दिवसीय मेले के तहत संगम सभागार में वागड़ अंचल में जनजातिजनों के आस्थाधाम बेणेश्वर के संत मावजी महाराज के चोपड़ों में रचित चित्रों की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। राज्यपाल ने किया था प्रदर्शनी का शुभारंभ: करीब 300 साल पुराने इन चित्रों की प्रतिकृतियों की इस प्रदर्शनी का शुभारंभ गत दिनों राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के हाथों किया गया था। राज्यपाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया था और इसके सौंदर्य, वर्ण्यविषय, रंगों और कला को अद्भुत बताया तथा केन्द्र द्वारा इनके…