बाल विवाह रोकथाम के लिए अब कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता – राजीव मेघवाल
मेरा भी स्वाभिमान है...... मेरा भी अधिकार है....... आखातीज पर कोई मुहूर्त नहीं होता बेहिसाब लाडलियो को ब्याह दिया जाता है...... हमारे समाज में आज भी इस आधी दुनिया को दोहरा जीवन जीना पड़ रहा है ......उसके स्वाभिमान की धज्जियां उड़ रही है आंकड़े कहते हैं कि पूरी दुनिया में 1करोड़ 20 लाख बच्चियों की शादी हर साल 18 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है.... उदयपुर 22 अप्रैल / आखा तीज के अवसर पर चाइल्ड फंड इंडिया एवं चाइल्डलाइन नोडल एजेंसी उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जनघट 2023 बाल संरक्षण पर आयोजित…