जनकल्याणकारी योजनाओं के साहित्य का किया जिला पुस्तकालय में वितरण
प्रतापगढ़, 27 दिसम्बर। राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय का उपयोग छात्रों व आमजन द्वारा किया जा रहा है। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनकल्याणकारी योजनाओं के साहित्य का जिला पुस्तकालय में वितरण करवाया गया। इस अवसर पर प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियांे को सम्मानित भी किया। यह सार्वजनिक पुस्तकालय मिनी सचिवालय के मध्य स्थित है। पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेश सिंह पालीवाल ने बताया कि पुस्तकालय भवन में सुसज्जित वाचनालय, पुस्तकों के लिए स्टेक रूम, कंप्यूटर रूम, कार्यालय कक्ष, चिल्ड्रन कक्ष और विकलांग के लिए पृथक से वाचनालय कक्ष की सुविधा है…