पशुपालन विभाग की पहल शीघ्र ही रेबीज मुक्त होगा उदयपुर
जयपुर-उदयपुर, 10 जनवरी। राज्य सरकार के जीव रक्षा की संकल्पना को साकार करने के क्रम में पशुपालन विभाग द्वारा नवाचार कर पशु एवं पशुपालकों के हितों का खासा ध्यान रखा जा रहा ळें इसी क्रम में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय एवं एनिमल फीड उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘रेबीज मुक्त उदयपुर‘ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को श्वानों में एंटी रेबीज वेक्सीन लगाने का कार्य प्रमुखता से किया जा रहा है। रेबीज मुक्त उदयपुर अभियान की अधिक जानकारी देते हुए उपनिदेशक डॉ. शरद अरोड़ा ने बताया कि 1 जनवरी से सम्पूर्ण उदयपुर शहर में एनिमल फीड…