पारिस्थितिकी विकास पर्यटन समिति की बैठक
पर्यटन के क्षेत्र में नवाचारों के साथ ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिले-कलक्टर उदयपुर, 27 दिसंबर। पारिस्थितिकी विकास पर्यटन समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने वन क्षेत्र के आसपास स्थित जलीय स्त्रोंतों जैसे मेनार, बड़ा मदार, मादड़ी तालाब इत्यादि को इस योजना में शामिल करने हेतु प्रस्तावित किया तथा पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर चर्चा की। कलक्टर ने शिल्पग्राम की तर्ज पर देवला, कोटडा, जयसमंद, झाडोल में भी ग्रामीण शिल्पग्राम स्थापित करने हेतु चिन्हित करने के निर्देश दिये तथा इन ग्रामाीण शिल्पग्रामों में वनोत्पाद व संास्कृतिक दृष्टि से…