विदेशी सब्जी उत्पादन कर बढ़ाये आमदनी-डॉ. चावला
भीलवाडा 10 जनवरी। कृषि विज्ञान केन्द्र पर कृषक उत्पादक समूह हेतु उद्यान विभाग एवं त्ॅैस्प्च् द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण विदेशी सब्जियों की उन्नत उत्पादन तकनीकी विषय पर आयोजित किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी.एम. यादव ने विदेशी सब्जियों की उन्नत किस्में, अनुकूल जलवायु, खेत का चयन एवं तैयारी, पौध तैयार करना, खाद एवं उर्वरक की जानकारी देते हुए प्रमुख विदेशी सब्जियों जैसे ब्रोकली, जुगनी, लेट्यूस, सेलरी, रेड कैबेज आदि की उत्पादन तकनीकी से अवगत कराया। संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. जी.एल. चावला ने बताया कि विदेशी सब्जी उत्पादन के लिए सर्वप्रथम बाजार मांग एवं मौसम…