माता के दरबार में दौ दिवसीय घटस्थापना सोमवार को शुभ मुहूर्त में होगी घटस्थापना शक्तिपीठों में तैयारियाॅ जोरों पर
उदयपुर 24 सितम्बर / गणेश नगर स्थित कालकामाता मंदिर में आगामी 26 सितम्बर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रा को लेकर तैयारी अंतिम चरणों में है। पूरे मंदिर परिसर पर कालकामाता रोड़ को रंग बिरंगी लाईटो से सजाया गया है। पुजारी देवेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि पिछले दो वर्षो में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बड़े आयोजन का कार्यक्रम नहीं किया गय। इस वर्ष नवरात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। सोमवार को सुबह अभिजीत शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की जायेगी। नौ दिनों तक माता जी का भव्य श्रृंगार किया जायेगा।