उदयपुर, 28 अगस्त। जनजाति अंचल की जनसमस्याओं के प्रभावी व त्वरित निस्तारण की दिशा में पहल करते हुए प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी द्वारा 30 अगस्त को संभाग मुख्यालय पर जनसुनवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी अनुसार केबिनेट मंत्री श्री खराड़ी शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से शहर के पटेल सर्किल स्थित भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे और परिवादियों की समस्याओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे। टीएडी मंत्री की जनसुनवाई को देखते हुए परिवादियों को अपनी-अपनी परिवेदनाओं के साथ उपस्थित होकर इस जनसुनवाई का लाभ उठाने का आह्वान किया गया है।
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक का यात्रा कार्यक्रम
उदयपुर 28 अगस्त। राजस्थान विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग जिले की दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को जोधपुर से उदयपुर पहुंचेंगे। इनका रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा और वे गुरुवार 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 29 को
उदयपुर 28 अगस्त। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार 29 अगस्त को सुबह 11ः30 बजे जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामनिया ने समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी व खंड कार्यक्रम अधिकारियों को बैठक एजेंडा के अनुसार समस्त सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
विद्या संबल योजना
छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी पर शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित
उदयपुर 28 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जिले में संचालित विद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावासों में कक्षा 6 से 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषय में विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को विद्या संबल योजनान्तर्गत गेस्ट फैकल्टी के तौर पर नियुक्त किया जायेगा। विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि राजकीय बालिका छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी के चयन में प्रथम वरीयता महिला आवेदक को दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित छात्रावास में 5 सितम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
भटनागर ने बताया कि योजना के तहत् सेवानिवृत कार्मिक व निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जायेगा। गेस्ट फैकल्टी के चयन के लिए कमेटी का गठन किया गया है, कमेटी अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वरीयता सूची तैयार करेगी। विभाग द्वारा योजनान्तर्गत राजकीय छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी के लिए द्वितीय श्रेणी अध्यापक कक्षा 9 व 10 हेतु 350 रुपये प्रति घंटे (मासिक 25000 रुपये अधिकतम) तथा ग्रेड प्रथम अध्यापक कक्षा 11 व 12 हेतु 400 रूपये प्रति घंटे (मासिक 30000 रुपये अधिकतम) मानदेय निर्धारित किया है।