उदयपुर. राजकीय उच्च प्राथमिक रेड द्वितीय बांसलिया में तारा संस्थान (तारा नैत्रालय) उदयपुर की ओर से जरूरतमंद 110 विद्यार्थियो को स्वेटर (ऊनी वस्त्र) वितरित किए । इस अवसर पर संस्थान के विकास चौरासिया, सुरेश जाट, नरेश गोपावत एवं सचिन का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
प्रेरक प्रवीण जैन संस्थाप्रधान राकेश कोठारी, अबदुलगनी, भूपेन्द्र पाठक, प्रेम मीणा, दूदा लाल जंगी, बाबु लाल डांगी, विमला मेडम, प्रियंका मेडम, सोमता मेडम एवं बड़ी संख्या में गाभवासी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।