400 बच्चों को स्वेटर वितरित

उदयपुर।श्रीमती सरला देवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर सरला देवी के जन्मदिन पर शुक्रवार प्रातः पंचायत समिति गिर्वा के रा.उ.मा. वि. चौकड़िया के 400 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरित किये गए.
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के मानद सचिव सीए डॉ  श्याम एस सिंघवी ने कहा की भविष्य में कोई भी आवश्यकता हुई ट्रस्ट को सूचित कीजिये गरीब बच्चों की पढ़ाई में कोई रूकावट नहीं आनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि समाज सेवी एवं भाजपा आपदा राहत विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉ.जिनेन्द्र शास्त्री ने कहा की बचपन में गुरुओं का आदर और अध्ययन में की गई कठिन मेहनत जीवन भर साथ निभाती है.
ट्रस्ट के सहयोगी संयम सिंघवी ने कहा हमारा लक्ष्य है सर्वाधिक गरीब और असहाय बच्चों की सेवा की जाये ।
समाजसेवी वीरेंद्र बोल्या ने विद्यालय कक्ष हेतु इस अवसर पर 51000 रूपये का सहयोग देने की घोषणा की.
कार्यक्रम में विश्व विख्यात जादूगर आंचल ने अपने जादू प्रदर्शन से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री भूपेंद्र श्रीमाली ने बच्चों को कहानी के माध्यम से देश सेवा करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि राव अजातशत्रु ने भी अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया. प्रारम्भ में संस्था प्रधान मोहम्मद काज़ी अंसारी ने अतिथियों को उपरना और मेवाड़ी पगड़ी पहना कर सम्मान किया।
धन्यवाद की रस्म उप प्राचार्य लता चौहान ने अदा की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक विजेंद्र सेठ ने किया. इस अवसर पर निकीता सिंघवी,दिव्यम् सिंघवी,तृप्ता जैन,गिरधारी लाल कुमावत,पुनीत सक्सेना ,महेंद्र आशिया,डॉ सुरेश डांगी आदि मौजूद थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!