उदयपुर / मावली, 7 दिसंबर। विद्या निकेतन विद्यालय, मावली में मोती फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के सहसचिव निर्मल लोढा की । ट्रस्टी केशव लाल छाजेड़ एवं विद्या निकेतन के संस्था प्रधान सुरेश आमेटा उपस्थित थे एवं अपने विचार व्यक्त किये।
मोती फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक तीन माह में उदयपुर एवं आसपास में जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किया जाता है।