उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी राणा प्रताप मंडल के महामंत्री एवं समाजसेवी कन्हैया वैष्णव व आशीष सिंघवी परिवार की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदरगढ़ उदयपुर के विद्यार्थियों की 200 स्वेटर वितरण किए गए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने बच्चों सेे कहा कि शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों में भी भाग लेकर एक जीवन पथ् पर निरंतर आगे बढ़ते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने करते हुए कहा कि मन लगाकर पड़े अनुशासन का पालन करें नियमित चार्ट बनाकर पढ़ाई करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी इस अवसर पर समाजसेवी दाल चावल व्यापार के अध्यक्ष राजकुमार चित्तौड़ा नगर निगम राजस्व समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद अरविंद जारोली, वार्ड 36 के पार्षद भरत जोशी, दीपक,मीनू कुमार, एडवोकेट धीरज माली, मुकेश, धर्मेन्द्र डांगी आदि मौजूद थे।