आदि गौड़ युवा संगठन की नई कार्यकारणी का शपथ ग्रहण सम्मन

जोशी द्धारा दिलाई गई नई कार्यकारणी को शपथ
के के शर्मा ने की निषुल्क कोचिंग की घोषणा 
विप्र सेना ने किया महापणव का पोस्टर विमोचन
उदयपुर। आदि गौड़ युवा संगठन की नई कार्यकारणी का रविवार को उदयपुर स्थित दुधतलाई पर महादेव मंदिर जल बुर्ज में शपथ ग्रहण सम्पन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मावली विधायक धर्म नारायण जोशी व विप्र फाण्डेशन के अध्यक्ष के के शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान जोशी ने बताया की ब्रहम्ण को एक जुट हो कर देश के सेवा के लिए आगे आना होगा । ब्राहम्ण ऐकता मे ही देश का हित है। इस दौरान के के शर्मा के ब्रहम्ण के युवक व युवती को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए शिक्षा के विवाह के लिए योगदान की बात कही। शर्मा ने बताय की जो युवक युवतीयांे ने शिक्षा पुरी कर ली है लेकिन बेरोजगा है उन्हें रोजगार देने का कार्य विप्र फाउण्डे़शन द्धारा किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान उदयपुर षहर के आने वाली 29 अकटुम्ब 2023 को ब्राहम्ण महा पणाव के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। आगामी 29 को ब्राहम्ण अपने लिए 14 प्रतिशन आरक्षण की मांग को लेकर परसुराम चैराहे पर महा पणाव किया जाएगा। पोस्टर विमोचन के दौरान अंबालाल जी नागदा, परमानंद जी, भरत शर्मा, मधुकान्त, हितेष शर्मा नवनीत भी भट जिला महामंत्री संजय बोड़ा सम्मिलित थे।
आदि गौड़ युगा सगठन के नई कार्यकारणी में जितेन्द्र गौड़ अध्यक्ष, मनीष गौड़ उपाध्यक्ष, अशोक गौड़ सचिव, कपिल गौड़ सहसचिव, हेमन्त गौड़ कोशाध्यक्ष, शशि किरण सहकोशाध्यक्ष, अनन्ते शर्मा कानुन मंत्री, जयेश गौड़ संास्कृति मंत्री, अमित गौड़ संगठन मंत्री, विक्रान्त गौड़ विवाह समायोजक मंत्री, विशाल गौड़ खेलमंत्री, निष्चय गौड़ प्रचार मंत्री, चिराग गौड़ सुचना एंव प्रसारण मंत्री की शपथ ली।
कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथि की रूप में शांतिलाल जी , सत्यनाराण जी, विनोद जी पाण्डे़, शकर जी गौड़, देवेन्द्र प्रकाश जी, अशोक  जी, घनष्या जी, बाबुलाल जी आदि गौड़ पंचायत के सदस्य दिलीप चंद्र गौड़, उदित गौड़, हितेष गौड़ आदी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!