उप चुनाव में निर्वाचित हुए राजस्थान विधानसभा सदस्यों का शपथ ग्रहण

विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने दिलाई सभी सात नव निर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्य पद की शपथ
— विधायकगण विधानसभा की परंपराओं और मर्यादाओं का करें पालन –
देवनानी

जयपुर, 3 दिसम्बर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हुए सभी सात विधायकों को अपने कक्ष में विधानसभा सदस्य पद की शपथ दिलायी। सभी विधायकगण ने हिंदी भाषा में विधानसभा सदस्य पद की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने नव निर्वाचित विधायकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विधायक सदन की गौरवमयी परम्परा, गरिमा, और मर्यादा का अनुपालन करें।

समारोह में श्रीमती शांता अमृतलाल मीणा ने सलूंबर से, श्री सुखवंत सिंह ने रामगढ़ से, श्री राजेंद्र भाम्बू ने झुंझुनूं से, श्री अनिल कुमार कटारा ने चौरासी से, श्री रेवंतराम डांगा ने खींवसर से, श्री राजेंद्र गुर्जर ने देवली उनियारा से एवं श्री दीनदयाल ने दौसा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने पर विधानसभा सदस्य पद की शपथ ली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!