डूंगरपुर : बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत: बेटे और सौतन पर हत्या का शक, पुलिस जांच में जुटी

डूंगरपुर, 24 अगस्त (ब्यूरो). डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के हथोड़ गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत ने संदिग्ध परिस्थितियों को जन्म दिया है। 65 वर्षीय कुतेल पटेल ने चार दिन पहले जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के लिए उन्हें गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। मृतक महिला के पीहर पक्ष ने उनकी मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। देवल खास निवासी राजेश पटेल ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनकी बुआ कुतेल पटेल की शादी 35 साल पहले हथोड़ निवासी धना पटेल से हुई थी। धना ने बाद में दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद से कुतेल अपनी सौतन के साथ ही रहती थी। धना की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से कुतेल का अपने बेटे प्रवीण पटेल और सौतन काली पटेल के साथ आए दिन झगड़ा होता रहता था। राजेश के अनुसार, 20 अगस्त को कुतेल का अपने बेटे और सौतन से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद कुतेल ने गेंहू में रखने वाली जहरीली दवा का सेवन कर लिया था। इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई और अंततः उनकी मौत हो गई। कुतेल के पीहर पक्ष ने उनकी मौत को संदिग्ध मानते हुए बेटे प्रवीण पटेल और सौतन काली पटेल पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की हर संभव पहलू से जांच कर रही है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!