उदयपुर, 6 मार्च : जिले के सायरा थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पहले इसे बीमारी से हुई मौत बताया जा रहा था, लेकिन मृतक के पिता ने दो लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार मृतक धनाराम गरासिया के पिता कालाराम गरासिया ने खुमाराम गमेती और शंकरलाल गमेती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को खुमाराम उनके घर आया और 4 रुपए में बकरा खरीदा। वह धनाराम को पैसे देने के बहाने अपने साथ गांव बरावली ले गया, लेकिन धनाराम रातभर घर नहीं लौटा। 25 जनवरी को खुमाराम ने सूचना दी कि धनाराम बीमार है और बोल नहीं पा रहा। जब कालाराम उसके घर पहुंचे, तो धनाराम बेहोश हालत में मिला। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, शर्ट फटी हुई थी और गर्दन से खून बह रहा था। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां दो दिन इलाज के बाद 27 जनवरी को उसकी मौत हो गई। पिता ने इसे सुनियोजित हत्या बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक की संदिग्ध मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
