राजसमंद। नाथद्वारा नगरपालिका, नाथद्वारा, जलदाय विभाग एवं आरयूआईडीपी के द्वारा शहर में 24 घन्टे पेयजल सप्लाई योजना का घर-घर सर्वें प्रारम्भ किया जा रहा है। यह जानकारी आरयू आईपीडी के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा ने दी।
उन्होंने ने बताया कि राज्य सरकार व एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण टैच-द्वितीय में नगर पालिका क्षेत्र नाथद्वारा जिला-राजसमंद के लिए 24 घण्टे पेयजल सप्लाई योजना राशि रूपये 106.47 करोड रूपये की स्वीकृत की गई थी, जिसका कार्यादेश विभाग के द्वारा जारी हो गया है।
उक्त परियोजना का कार्य करने के लिए आरयूआईडीपी विभाग के द्वारा कार्यादेश संवेदक मैसर्स खिलारी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड नवी मुंबई को 05 दिसम्बर 2022 को जारी किया गया है।
उक्त जलदाय परियोजना का कार्य प्रारम्भ करने की दिनांक 15.12.2022 व कार्य पूर्ण करने की दिनांक 14.12.2025 नियत की गई है।
योजना के लिए सर्वें टीम नाथद्वारा नगरपालिका क्षैत्र में प्रत्येक वार्ड के घर-घर जाकर नल कनेक्शन के बारे में आवश्यक जानकारी जुटायगी। अधीक्षण अभियंता श्री अरोड़ा ने बताया कि सर्वें टीम को पहचार-पत्र दिए गए है।
अतः आम जनता से अपील है कि इस सर्वें टीम को सहयोग करें और आवश्यक जानकारी प्रदान करें ताकि जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने नगरवासियों को शुद्ध जल कि सप्लाई शुरू हो सके।