राजकीय कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा गोद लिए ग्राम का सर्वे

भीलवाड़ा, 29 मार्च। सेठ म ुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा गोद लिए ग्राम, बस्ती के नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया साथ ही इस सर्वे में औपचारिक शिक्षा में नहीं रहने वाले व्यक्तियों को भी शामिल किया गया। इस सर्वेक्षण के लिए प्राचार्य डॉ अनु कपूर ने स्वयं सेविकाओं को प्रेरित कर उनका मनोबल बढ़ाया।

सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि तीनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं तथा कार्यक्रम प्रभारियों गीतांजलि वर्मा, नीलम बरवड़ तथा कृष्ण कुमार मीणा द्वारा ओढो का खेड़ा, हलेड व माधोपुर में घर घर जाकर सर्वे प्रपत्र भरवा कर सर्वेक्षण करवाया गया। स्वयंसेविकाओं ने समस्त जानकारियों का विवरण वहां के युवाओं से लिया और परस्पर संवाद से युवाओं के अशिक्षित व रोजगार से ना जुड़ पाने के कारणों को जाना साथ ही स्वयं सेविकाओं ने ग्राम वासियों के शैक्षिक स्तर, भाषाई ज्ञान, व्यवसाय तथा भविष्य में उनकी रोजगार की योजना तथा शिक्षा से पूरी तरह ना जोड़ सकने के कारणों को जानने का प्रयास किया।

कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयंसेविकाओं द्वारा युवाओं को शिक्षा से जुडने के लिए प्रोत्साहित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं द्वारा किये गये इस सर्वेक्षण की प्राचार्य ने सराहना की।

4 से 20 अप्रैल तक डिस्कॉम चलाएगा बंद एवं खराब मीटर बदलने के लिए अभियान
प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बंद एवं खराब मीटर बदलने के दिए निर्देश

भीलवाडा, 29 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम प्रबंध निदेशक श्री एन.एस. निर्वाण की अगुवाई में 4 से 20 अप्रैल के मध्य बंद एवं खराब पड़े मीटरों को बदलने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। इस दौरान शहरी क्षेत्रों के सभी (सिंगल एवं थ्री फेज) तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6 महीने से ऊपर बंद एवं खराब पड़े सिंगल फेज के मीटरों (एजी के अलावा) को बदला जाएगा। 20 अप्रैल तक बंद एवं खराब मीटर नही बदलने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

श्री निर्वाण ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी उपभोक्ता का मीटर यदि सही है तो उसे किसी भी हालत में न बदले व इसके लिए सभी फीडर इंचार्जों को पाबंद करे। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखा गया है कि उपभोक्ता द्वारा अधिक रीडिंग मीटर में जमा होने पर मीटर को जला दिया जाता है। ऐसे संदिग्ध मीटरों की जांच जयपुर स्थित फॉरेंसिक लैब में करवाना सुनिश्चित करे तथा गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाये।

प्रबंध निदेशक ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे 4 से 20 अप्रैल के मध्य एक अभियान चलाकर कृषि कनेक्शन के अलावा शहरी क्षेत्रों में  (सिंगल एवं थ्री फेज) तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल फेज के 06 महीने से अधिक बंद एवं खराब पड़े मीटरों (एजी के अलावा) को बदलना सुनिश्चित करे ।

श्री निर्वाण ने संबंधित अधिकारियों को कहा है कि दोषपूर्ण मीटरों को बदलने के दौरान उनकी ऑनसाइट जाँच की व्यवस्था की जाए । यदि मीटर ठीक पाया जाता है तो इसे बिलिंग सिस्टम में फीड किया जाए तथा शेष  दोषपूर्ण मीटरों को 20 अप्रैल तक बदला जाए।  उन्होंने निर्देश दिए कि साइट से हटाए जाने वाले सभी खराब मीटरों का प्राथमिक रूप से उपखंड स्तर पर स्थापित मिनी मीटर लैब में परीक्षण किया जाएगा और कैप्चर की गई रीडिंग एआरओ को प्रदान की जाएगी, ताकि संबंधित उपभोक्ता खाते में बिलिंग की जा सके।

राजस्थान दिवस के अवसर पर लाभार्थी उत्सव का होगा आयोजन
मुख्यमंत्री करेंगे लाभार्थियों से संवाद

भीलवाड़ा, 29 मार्च। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के तहत 30 मार्च को वर्चुअल संवाद करेंगे।

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बताया कि जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाभार्थी उत्सव का आयोजन जिला व ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला मुख्यालय पर नगर परिषद टाउनहॉल में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन मौजूद रहेंगे।

जिला मुख्यालय पर आयोजित लाभार्थी उत्सव में राज्य सरकार की लोक कल्याण की योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम मेें एलईडी स्क्रीन पर लोक कल्याण की योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एलईडी स्क्रीन से लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे स्वागत, 12.05 बजे फ्लेगशिप योजनाओं का परिचय, 12.15 बजे आईसी विडियोज का प्रस्तुतिकरण, 12.30 बजे मुख्यमंत्री द्वारा 10 लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद, दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उद्बोधन होगा। इसके बाद 1.30 बजे से स्थानीय स्तर पर लाभार्थियों से संवाद, 2 बजे जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन होगा।

राजस्थान दिवस पर आमजन के लिए राजकीय संग्रहालयों आदि में निःशुल्क प्रवेश रहेगा

भीलवाड़ा,29 मार्च।  पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग अजमेर वृत्त अधीक्षक श्री हेमेन्द्र कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भाँति 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक धरोहर एवं भारतीय सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होने के लिए राजकीय संग्रहालय, अजमेर, राजकीय संग्रहालय, शाहपुरा एवं वृत्ताधीन समस्त स्मारकों को देशी-विदेशी पर्यटकों/ आमजन के प्रवेश के लिए निःशुल्क रखा गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!