दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ पेंशन प्रमाण पत्र जारी
रेल व रोडवेज बस में कर सकेंगी निःशुल्क यात्रा
उदयपुर, 2 मई। प्रशासन गाँवों के संग अभियान 2023 के अन्तर्गत ऋषभदेव उपखण्ड के कोजावाडा गाँव में दो दिव्यांग बेटियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कर संबल प्रदान किया गया। शिविर प्रभारी श्रवण सिंह राठौड़ ने बताया कि इन्द्रा कुमारी मीणा पुत्री शम्भु मीणा निवासी हिरी फला कोजावाडा का जन्म 2003 में हुआ जो कि बोनेपन से ग्रस्त हैं। पूर्व में इनका दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ और न हीं किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता प्राप्त हो रही है। इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए राठौड़ ने बीसीएमओ नगेन्द्र सिंह राठौड के अधीन 3 चिकित्सों का मेडिकल बोर्ड गठित कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र हाथोहाथ जारी करवाया। 20 वर्षीय इन्द्रा की लम्बाई 2.11 फीट होने पर दिव्यांगता 88 प्रतिशत आंकलित की गई। साथ ही इन्द्रा के लिए पेंशन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए हाथो हाथ ई-मित्र के माध्यम से आवेदन तैयार करवाया गया और पेंशन की कार्यवाही की गई। इन्द्रा का आधार और जनाधार कार्ड भी अपडेट कराया गया। अब इन्द्रा को रेलवे परिवहन और रोडवेज परिवहन में परिवार के 2 परिचारकों के साथ निःशुल्क यात्रा सम्भव हो सकेगी और मासिक दिव्यांग पेंशन भी मिल सकेगी।
शिविर प्रभारी ने बताया कि इसी प्रकार एक ओर प्रकरण में फुटाला सामरेट ग्राम पंचायत सागवाडा निवासी 9 वर्षीय सुगना कुमारी पुत्री प्रकाश मीणा, जो जन्म के समय से ही चलने फिरने में असमर्थ हैं, मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग हैं और कोई सरकारी सहायता देय नहीं थी। सुगना के बारे में जैसे ही पता चला तो सुगना को घर से लाने के लिए सरकारी वाहन के जरिये कैम्प में बुलाया गया व बीसीएमओ को बुलाकर मेडिकल बोर्ड गठित किया गया और दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। अब सुगना को भी रेलवे परिवहन और रोडवेज परिवहन में परिवार के 2 परिचारकों के साथ निःशुल्क यात्रा सम्भव हो सकेगी और मासिक दिव्यांग पेंशन भी मिल सकेगी।
दोनो बेटियों ने परिजनों ने शिविर में मिली बड़ी राहत के लिएखुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री व स्थानीय प्रशासन का आभार जताया।
रेल व रोडवेज बस में कर सकेंगी निःशुल्क यात्रा
उदयपुर, 2 मई। प्रशासन गाँवों के संग अभियान 2023 के अन्तर्गत ऋषभदेव उपखण्ड के कोजावाडा गाँव में दो दिव्यांग बेटियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कर संबल प्रदान किया गया। शिविर प्रभारी श्रवण सिंह राठौड़ ने बताया कि इन्द्रा कुमारी मीणा पुत्री शम्भु मीणा निवासी हिरी फला कोजावाडा का जन्म 2003 में हुआ जो कि बोनेपन से ग्रस्त हैं। पूर्व में इनका दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ और न हीं किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता प्राप्त हो रही है। इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए राठौड़ ने बीसीएमओ नगेन्द्र सिंह राठौड के अधीन 3 चिकित्सों का मेडिकल बोर्ड गठित कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र हाथोहाथ जारी करवाया। 20 वर्षीय इन्द्रा की लम्बाई 2.11 फीट होने पर दिव्यांगता 88 प्रतिशत आंकलित की गई। साथ ही इन्द्रा के लिए पेंशन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए हाथो हाथ ई-मित्र के माध्यम से आवेदन तैयार करवाया गया और पेंशन की कार्यवाही की गई। इन्द्रा का आधार और जनाधार कार्ड भी अपडेट कराया गया। अब इन्द्रा को रेलवे परिवहन और रोडवेज परिवहन में परिवार के 2 परिचारकों के साथ निःशुल्क यात्रा सम्भव हो सकेगी और मासिक दिव्यांग पेंशन भी मिल सकेगी।
शिविर प्रभारी ने बताया कि इसी प्रकार एक ओर प्रकरण में फुटाला सामरेट ग्राम पंचायत सागवाडा निवासी 9 वर्षीय सुगना कुमारी पुत्री प्रकाश मीणा, जो जन्म के समय से ही चलने फिरने में असमर्थ हैं, मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग हैं और कोई सरकारी सहायता देय नहीं थी। सुगना के बारे में जैसे ही पता चला तो सुगना को घर से लाने के लिए सरकारी वाहन के जरिये कैम्प में बुलाया गया व बीसीएमओ को बुलाकर मेडिकल बोर्ड गठित किया गया और दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। अब सुगना को भी रेलवे परिवहन और रोडवेज परिवहन में परिवार के 2 परिचारकों के साथ निःशुल्क यात्रा सम्भव हो सकेगी और मासिक दिव्यांग पेंशन भी मिल सकेगी।
दोनो बेटियों ने परिजनों ने शिविर में मिली बड़ी राहत के लिएखुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री व स्थानीय प्रशासन का आभार जताया।