प्रतापगढ़ : धमोत्तर में आयोजित हुआ सुंदरकांड पाठ

सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री बाल ब्रह्मचारी बालसंत
सनातन धर्म की रक्षा करने का किया आह्वान-बाल ब्रह्मचारी बालसंत
श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर किया गया भव्य श्रृंगार     

प्रतापगढ़ 7 मई। बालाजी महाराज की कृपा से धमोतर गांव में हनुमान जी मंदिर के पास में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री बाल ब्रह्मचारी बालसंत श्री सिद्ध पीठ धाम मोखमपुरा-घोटारसी के मुख्य आतिथ्य में मारुति नवयुवक मंडल धमोतर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का वाचन किया गया।

सुंदरकांड पाठ में गुरूजी शामिल हुए : सुंदरकांड पाठ बच्चें के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया गया जिसकों लेकर गुरूजी ने इस सफल आयोजन को लेकर गांव के श्याम शर्मा को धन्यवाद दिया। सुंदरकांड पाठ के दौरान परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री बाल ब्रह्मचारी बालसंत ने सनातन धर्म की रक्षा करने व इसी तरह से जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने एवं मन की शांति के लिए भक्तों को श्रीराम व हनुमान जी का निरन्तर जाप करने को कहा। परम पूज्य गुरुदेव ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ के दौरान जीना जीना रे……. उड़ा गुलाल…. माही तेरी चुनड़िया लहराई……, जिने राम चाहिए उन्हें राम दे दो….. जिन्हें दाम चाहिए उन्हें दाम दे दो…. सहित श्रीराम व हनुमान जी के भजनों की कई प्रस्तुतियां दी। इस दौरान सुंदरकांड पाठ देर रात्रि तक चली और कई श्रृंद्धालुओं ने सुंदर कांड पाठ का श्रृवण किया।

गुरूजी ने चमत्कारी मुर्ती के दर्शन किए : इसके उपरान्त गुरूजी रात्रि में श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर राती घाटी टाण्डा पहुंचे वहां उन्होंने बालाजी महाराज की चमत्कारी मुर्ती के दर्शन किए और कहा कि यहां मुर्ती की पवित्रता बनाये रखने के लिए दूर से ही दर्शन करने व नशा आदि व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश नही करने के बारें में जानकारी दी। इस दौरान गुरूजी की भक्तों ने चरण पादुका धोकर पानी का सेवन कर स्वागत किया। इस दौरान कई श्रृंद्धालु उपस्थित रहे।
श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर किया भव्य श्रृंगार : मंगलवार को श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर भक्तों द्वारा बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर चोला चढ़ाया गया। इस दौरान कई श्रृद्धालु उपस्थित रहकर दर्शन किया। यहां पर आए दिन भक्तों की अर्जी बालाजी महाराज सुनकर भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर रहे है। इसी को लेकर बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!