सुखेर हत्याकांड: पांच दिन से मोर्चरी में पड़ा शव, परिजन और पुलिस में खींचतान

उदयपुर, 20 नवंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले हुए एक आदिवासी युवक की हत्या के मामले में शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। मृतक के परिजन और बाप पार्टी के विधायक इस मामले में पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की मारपीट से युवक की मौत हुई है। वहीं पुलिस ने कहा है कि युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय तेजपाल मीणा का 7 नवंबर को पानी भरने के दौरान एक महिला से विवाद हुआ था। इसके बाद महिला के पति महेन्द्र सिंह और साले सत्यपाल सिंह ने तेजपाल को लाठी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन शुरू में मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। लेकिन बाद में आरोप लगाया कि तेजपाल की मौत थाने में पुलिस द्वारा की गई मारपीट के कारण हुई।

मृतक के परिजन पिछले पांच दिनों से रोजाना गांव से एमबी चिकित्सालय आते हैं और दिनभर गार्डन में बैठकर आपस में बातचीत करते हैं। वे किसी से बात नहीं करते और शाम को गांव लौट जाते हैं। पुलिस ने आरोपियों महेन्द्र सिंह और सत्यपाल सिंह को डिटेन कर रखा है, जबकि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अटकी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!