राजकीय महाविद्यालय व दिशा डिग्री कॉलेज में युवाओं से संवाद कार्यक्रम
डूंगरपुर, 09 फरवरी/सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय डंूगरपुर के जनसम्पर्क अधिकारी विपुल कुमार शर्मा के निर्देश पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी मोहन खराड़ी ने गुरूवार को श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय डंूगरपुर और दिशा डिग्री कॉलेज में युवाओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं विभागीय कार्यक्रमों व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नवाचारो के बारे में विस्तार से चर्चा की।
संवाद में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने सूजस ऐप को लेकर अपनी जिज्ञासाओं को रखा जिनका सहायक जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा समाधान किया गया। कई विद्यार्थियों ने हाथो हाथ सूजस ऐप डाउनलोड किया और इसे करियर निर्माण में काफी सहायक व लाभदायक बताया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खराड़ी ने बताया कि जिस प्रकार समय महत्वपूर्ण होता है, उसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजना भी आमजन के लिये महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि इन फ्लैगशिप योजना से संबंधित राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सम-समायिक आधारित 10 से 15 प्रश्न पूछे जाते है। फ्लैगशिप योजनाओं को आत्मसात कर लेंगे तो उन 10 से 15 प्रतिशत प्रश्नों को हल कर लेंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से सूजस पोर्टल ऐप डाउनलोड करवाकर कहा कि सूजस पोर्टल ऐप ऐसा ऐप है कि जो राज्य सरकार से सीधा जुड़ने का माध्यम है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सूजस पोर्टल ऐप के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकें। इस अवसर पर योगेश कुमार डेण्डोर ने विभाग की ओर से नवाचार के रूप में सूजस आवाज पॉडकास्ट, सुजस वीडियो बुलेटिन, ई-बुलेटिन के बारे में जानकारी दी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका राजस्थान सूजस व राज्य सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल में डूंगरपुर जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों पर आधारित डूंगरपुर जिला दर्शन पुस्तिका तथा बजट क्रियान्वित की रिपोर्ट सहित अन्य साहित्य सामग्री का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री भोगीलाल पण्ड्या महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. गौरीशंकर मीणा, डॉ. निमेश चौबीसा, डॉ. योगेन्द्र देवड़ा, डॉ. शशि परमार तथा दिशा डिग्री कॉलेज के संचालक डॉ. सुबोध नायक, सुरेश सरगम, भारती पुरोहित, मीनाक्षी चौहान, सावन, लोशन जोशी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।